कोलकाता , नवंबर 28 -- पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के खारग्राम निवासी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) जाकिर हुसैन की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम के दबाव के कारण हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मुर्शिदाबाद के दीघा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जाकिर हुसैन खारग्राम के बूथ संख्या 14 के बीएलओ थे। बीती रात एसआईआर फॉर्म अपलोड करते उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक के बेटे इस्मादुल हुसैन ने बताया कि उनके पिता पिछले तीन हफ्तों से काम के दबाव की शिकायत कर रहे थे और उन्हें भरे हुए एसआईआर फॉर्म अपलोड करने में समस्या आ रही थी, जो वह रात में करते थे।

एक अन्य मामले में दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित मगराहाट ब्लॉक के एक बीएलओ, बासुदेव प्रमाणिक, गुरुवार शाम एसआईआर फॉर्म बांटते समय बीमार पड़ गए। उन्हें डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित