कोलकाता , जनवरी 05 -- पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में सोमवार को बड़ा फेरबदल किया है और 26 वरिष्ठ आपीएस एवं पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा के अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया।

यह फेरबदल पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) और उप पुलिस महानिरीक्षक(डीआईजी) स्तर पर महत्वपूर्ण बदलावों के साथ हुआ है, जिससे प्रमुख रेंज और विशेष विंग प्रभावित हुए हैं।

शीर्ष स्तर पर डीआईजी मिदनापुर रेंज अनूप जायसवाल को आईजी-आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) पश्चिम बंगाल के रूप में तैनात किया गया है। इसी प्रकार डीआईजी मिदनापुर रेंज अरिजीत सिन्हा को डीआईजी-जंगलमहल बटालियन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इन शीर्ष बदलावों के अलावा कईडीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों को कमिश्नरेट, जिलों और विशेष इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है।

आधिाकरिक जानकारी के मुताबिक ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश अधिकारियों के कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगे।

सरकार ने कहा कि यह फेरबदल जनसेवा के हित में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित