कोलकाता, सितंबर 25 -- पश्चिम बंगाल के जेल और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा गुरुवार को प्राथमिक स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में पेश हुए।

ईडी ने हालांकि श्री सिन्हा से पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लेने की मांग की थी, लेकिन बुधवार को अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

अदालत के आदेश के अनुसार ईडी अभी मंत्री को हिरासत में नहीं ले सकती, लेकिन वे उनसे अपने कार्यालय में पूछताछ कर सकती है।

श्री सिन्हा आज सुबह बोलपुर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सिन्हा सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स में स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में प्रवेश से पहले पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे। वे खाली हाथ कार्यालय में जाते दिखे और सूत्रों के अनुसार ईडी ने उनसे अभी तक कोई दस्तावेज जमा करने को नहीं कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित