नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।

भाजपा सांसद एवं प्रवक्ता बांसुरी स्वराज ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात मामले में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान शर्मनाक और दकियानुसी है। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी मुख्यमंत्री होने के साथ ही प्रदेश की गृहमंत्री भी हैं, जिनका दायित्व प्रदेश की सुरक्षा का है। राज्य में महिलाएं, निर्भीक और सुरक्षित हों इसके लिए उनको प्रयास किया जाना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, इस गैंगरेप को सही साबित करते हुए कहती हैं कि महिलाओं को देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित