नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- चुनाव आयोग ने देश में दूसरे चरण में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा करते हुए कहा कि इस चरण में 28 अक्टूबर से बारह राज्यों को एसआईआर किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बारह बारह राज्यों में एसआईआर कराने की घोषणा की । दूसरे चरण के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार में एसआईआर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज रात इन राज्यों की मतदाता सूची को फ्रीज कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछली बार 2000 से 2004 के बीच एसआईआर हुई थी, ऐसे में करीब दो दशक बाद मतदाता सूची में अशुद्धियों को दूर करने के लिए एसआईआर आवश्यक है। हर चुनाव से पहले मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है। विगत कुछ वर्षों में कई राजनीतिक पार्टियों ने मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध न होने पर आपत्ति जताई है। इससे पहले आखिरी बार 2000 से 2004 के बीच में एसआईआर हुई। इतने लंबे समय के बाद अब एसआईआर और भी जरूरी हो जाता है। चुनाव आयोग ने निर्णय लिया कि पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से एसआईआर करवाई जाएगी, जिसकी शुरुआत बिहार से हुई।
उन्होंने बिहार में हुई एसआईआर की प्रशंसा की। उन्होंने साफ किया कि इस दौरान राजनीतिक दलों ने शून्य आपत्तियां दर्ज कराई, जो दिखाता है कि बिहार की मतदाता सूची अब तक की सबसे शुद्ध मतदाता सूची है। एसआईआर का पहला चरण समाप्त हुआ, जिसकी सबसे बड़ी खूबी यह रही है कि बिहार के सभी 7.5 करोड़ मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित