ब्रातिस्लावा , नवंबर 10 -- पश्चिमी स्लोवाकिया में ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं।

स्लोवाक गणराज्य की समाचार एजेंसी (टीएएसआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है रविवार शाम ब्रातिस्लावा क्षेत्र के पेजिनोक शहर और राजधानी ब्रातिस्लावा के बीच दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 18 लोग घायल हो गये। सरकारी यात्री विमान सेवा कंपनी जेडएसएसके ने कहा कि वह स्थिति को संभालने के लिए रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेटर जेडएसआर, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रही है।

टीएएसआर के अनुसार, घायलों को ब्रातिस्लावा विश्वविद्यालय अस्पताल (यूएनबी) के अंतर्गत आने वाले चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

वहीं, जेडएसएसके ने कहा कि क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गयी हैं और धीरे-धीरे पूरी तरह से बहाल होने की उम्मीद है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित