चाईबासा , जनवरी 06 -- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
देर रात एक खूंखार दंतैल हाथी ने एक परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दो मासूम बच्चों समेत पिता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुंदरा बाहदां, उनके पुत्र कोदमा बाहदां और पुत्री सामू बाहदां के रूप में हुई है।
हाथी के हमले में परिवार की एक अन्य बच्ची जिंगीं बाहदां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा के राउरकेला रेफर कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह दंतैल हाथी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में आतंक मचा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथियों के हमले से कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 6 मौतें अकेले गोइलकेरा प्रखंड में हुई हैं।
वहीं लगातार हो रही इन जानलेवा घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस और स्थायी समाधान की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित