चंडीगढ़ , अक्टूबर 02 -- उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में पांच से सात अक्टूबर के दौरान गरज-चमक, तेज हवाओं के साथ भारी या अति भारी वर्षा तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी पूर्वानुमान और चेतावनी अनुसार चार अक्टूबर से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इसके पांच से सात अक्टूबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है। दो से चार अक्टूबर के दौरान पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है। इसके बाद, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में पांच से सात अक्टूबर 2025 के दौरान वर्षा, गरज-चमक होने का अनुमान है । पांच और सात अक्टूबर 2025 को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर और छह अक्टूबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित