त्रिपोली , जनवरी 02 -- लीबिया की राजधानी त्रिपोली से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में स्थित अजयलात शहर में एक गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी लीबिया के आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा निदेशालय सहायता बल ने गुरुवार को दी।
एक बयान में, पुलिस बल ने कहा कि यह हमला गुरुवार तड़के हुआ, जब गश्ती दल अवैध प्रवास की तैयारी कर रही एक नाव की जानकारी मिलने पर कार्रवाई कर रहा था।
बयान में आगे कहा गया कि गश्ती दल को समुद्र से नाव को खींचने की कोशिश के दौरान एक ड्रोन द्वारा निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप बल के दो सदस्यों को अलग-अलग गंभीर चोटें आईं और दो अन्य की मौत हो गई।
पुलिस ने ड्रोन की पहचान उजागर नहीं की और बताया कि लोक अभियोजक ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह में मुअम्मर गद्दाफी के सत्ता से बेदखल होने के बाद लीबिया में लंबे समय से राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है, जिससे देश में अवैध प्रवासन को बढ़ावा मिला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित