नई दिल्ली , अक्टूबर 08 -- राष्ट्रीय राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिला इकाई द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। थाना विकासपुरी पुलिस ने मोबाइल झपटमारी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि मादीपुर चौकी पुलिस ने एक कुख्यात वाहन चोर को दबोचा और दो चोरी की गाड़ियां बरामद कीं।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दाराडे शरद भास्कर ने बुधवार को बताया कि विकासपुरी थाना क्षेत्र में चार अक्टूबर को शिकायतकर्ता हरिराम पासवान का मोबाइल फोन दो युवकों ने झपट लिया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने क्षेत्र के 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों झपटमारों द्रविन (20) और शर्वन (18) को गिरफ्तार किया। उनके पास से शिकायतकर्ता का रेडमी मोबाइल फोन और स्कूटी संख्या बरामद की गई। दोनों आरोपी ख्याला निवासी हैं।
वहीं दूसरी ओर, मादीपुर चौकी ( पंजाबी बाग थाना ) की टीम ने वाहन चोरी के मामलों में सक्रिय आरोपी गौरव उर्फ गोविंद (24) को पकड़ा। वह जे.जे. कॉलोनी मादीपुर का रहने वाला है और इससे पहले भी वह तीन मामलों में लिप्त रह चुका है। गश्त के दौरान पुलिस ने उसे चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा तथा उसकी निशानदेही पर एक चोरी की होंडा एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की। इस कार्रवाई से चार वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
उपायुक्त ने दोनों टीमों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित