यरूशलम , दिसंबर 25 -- इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार को कब्जे वाले पश्चिमी तट के तीन गांवों में रात भर चले छापे के दौरान सात फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें से चार को पश्चिमी हिस्से में स्थित जयूस से गिरफ्तार किया गया है। इन पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और हमले की योजना बनाने का आरोप है।
आईडीएफ के बयान के अनुसार, बाकी तीन को पास के किफ्ल हारिस और डेर इस्तिया गांवों से गिरफ्तार किया गया है। इन पर मुख्य सड़कों पर पत्थर फेंकने का आरोप है। इन गिरफ्तारियों की जांच इजरायली घरेलू सुरक्षा एजेंसी शिन बेट कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित