नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- दिल्ली पश्चिमी जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाइयों में पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर, एक लुटेरे और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की स्कूटी, दो मोबाइल फोन, दो बटनदार चाकू, लूट की नकदी तथा अवैध शराब की तीन पेटियां बरामद की गईं।
डीसीपी पश्चिम जिला के पुलिस अपायुक्त दराड़े शरद भास्कर ने शनिवार को बताया कि दो अक्टूबर को झील वाला पार्क के पास गश्त के दौरान एसआई नरेश की टीम ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोका। आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान भारत उर्फ मिर्चू (32) के रूप में हुई। उसके पास से चोरी की स्कूटी और बटनदार चाकू मिला। जांच में पता चला कि वह पहले से ही 11 चोरी के मामलों में शामिल रहा है।
वहीं, एक अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे रघुबीर नगर में एक युवक से चाकू की नोक पर 4,500 रुपये लूट लिए गए। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मात्र दो घंटे में आरोपी दमन सिलाल (25) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 2,500 रुपये और चाकू बरामद किया।
गत दो अक्टूबर को कृष्णा पार्क बस स्टैंड के पास गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक युवक को स्कूटी पर तीन प्लास्टिक बैग ले जाते हुए पकड़ा। तलाशी में 48 क्वार्टर व्हिस्की और 48 बीयर कैन बरामद हुए। आरोपी की पहचान सनी (27) के रूप में हुई, जो पहले भी आबकारी एक्ट के मामले में पकड़ा जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि इन कार्रवाईयों का उद्देश्य पुलिस का अपराधियों पर नकेल कसना और जनता में सुरक्षा का माहौल मजबूत करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित