नई दिल्ली , अक्टूबर 06 -- दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिला ने पुलिस-जनता संबंधों को मजबूत करने के लिए "हमारी चिंता, बैंड प्रदर्शन" सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन 4 अक्टूबर को विकासपुरी के गोविंद बिहारी लाल पार्क और 5 अक्टूबर को जनकपुरी के सत्यवती पार्क में हुआ।
इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, महिलाओं और युवाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण और जिम्मेदारी की जागरूकता फैलाना था।
पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने आज बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस बैंड, स्वाट टीम, सशक्ति प्रदर्शन और सड़क सुरक्षा वैन ने आकर्षण का केंद्र बने। पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड की देशभक्ति धुनों ने दर्शकों में उत्साह भरा। साइबर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर अंकुर और योगेश ने साइबर जागरूकता सत्र में ऑनलाइन सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी।
ट्रैफिक पुलिस के एएसआई दिनेश शर्मा ने सड़क अनुशासन, हेलमेट, सीट बेल्ट और पैदल यात्री सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाई। ट्रैफिक नियमों के पर्चे भी वितरित किए गए। महिलाओं और लड़कियों के लिए हेड कांस्टेबल कविता और पूनम ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया, जिसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 25 सदस्यों की टीम ने "नशे को ना कहें" थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशा मुक्ति का संदेश दिया, जिसे खूब सराहा गया। नशा मुक्त पश्चिमी दिल्ली हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप नंबर 6828401608) की जानकारी दी गई, जिसमें सूचना देने वालों की गोपनीयता का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में 150-200 लोग, जिसमें वरिष्ठ नागरिक, आरडब्ल्यूए सदस्य, छात्र और स्थानीय निवासी शामिल थे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायता काउंटर स्थापित कर प्लास्टिक आईडी कार्ड वितरित किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित