चेंगदू , अक्टूबर 24 -- चीनी वैज्ञानिकों ने दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में सांपों की एक नई प्रजाति की खोज की है।
जायंट पांडा नेशनल पार्क की चेंगदू प्रबंधन शाखा ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि इससे संबंधित निष्कर्ष सितंबर में अंतरराष्ट्रीय 'ज़ूसिस्टमेटिक्स एंड इवोल्यूशन' में प्रकाशित हुए थे।
किंघई विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अन्य संस्थानों के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर 2020 और 2025 के बीच सिचुआन की राजधानी चेंगदू में जायंट पांडा नेशनल पार्क के एक हिस्से और माउंट एमी के हरे-भरे जंगलों में लगभग 80 सेंटीमीटर लंबे कई गैर-विषैले (जिनमें विष नहीं पाया जाता) साँप पाए।
इन सांपों के नमूनों और आनुवंशिक अनुक्रमों की तुलना ज्ञात प्रजाति प्लेगियोफोलिस स्टायानी से करने पर यह पुष्टि हुई कि ये सांप एक विशिष्ट प्रजाति के हैं, जो लगभग एक शताब्दी में प्लेगियोफोलिस वंश की पहली नई प्रजाति है।
पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्रों में पाये जाने वाले सांपों की इस प्रजाति को प्लेगियोफोलिस प्लुविएलिस नाम दिया गया है। यह विशिष्ट दैनिक व्यवहार प्रदर्शित करता है और मुख्यतः केंचुओं एवं स्लग को खाता है। इनकी गर्दन पर एक अनोखा उल्टा वी-आकार का पैटर्न होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित