बेतिया , अक्टूबर 14 -- बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के कंगली थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कार से 80 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जयप्रकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व अपराध नियंत्रण एवं अवैध आर्म्स, मादक पदार्थ, शराब की बरामदगी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पूरे जिले में वाहनों की जांच एवं छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की संध्या कंगली थाना पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से तस्करी कर लाये गये गांजा को बरामद किया है।

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि कार से गांजा की खेप नेपाल से आने वाली है। इस सूचना के आधार पर सिंधवलिया गांव के समीप घोड़ासहन कैनाल पुल के निकट वाहनों की जांच शुरू की गयी। पुलिस को देखते ही कार पर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कार से 80.650 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में कंगली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित