बेतिया,11जनवरी(वार्ता) बिहार में पश्चिमी चम्पारण की मद्य निषेध विभाग की टीम ने शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया नहर के समीप छापामारी कर नौतन की ओर से आ रही एक ई रिक्शा से 25.92 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अधीक्षक मद्य निषेध सीमा चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बैरिया थाना के फुलियाखांड़ निवासी रिपु मिश्र और रोहित कुमार के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना से मिली थी, कि ईरिक्सा पर लोड कर शराब की खेप बेतिया ले जायी जा रही है। उसके बाद एएसआई विकु कुमार के नेतृत्व में टीम ने सनसरैया नहर के समीप छापेमारी की और दोनों तस्करों को रंगे हाथ पकड़ लिया। बरामद शराब और ई रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है। उनके पास से 180 मिलीलीटर के 144 टेट्रा पैक बोतलों में कुल 25.92 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित