बेतिया,05अक्टूबर(वार्ता) बिहार के पश्चिमी चम्पारण के सिकटा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में बाढ़ के पानी में बहने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य लड़की को बचा लिया गया।

यह घटना के समय तीनों लड़कियां एक साथ मवेशियों के लिए चारा लाने जा रही थी। इसी बीच टुटे हुये सड़क पर बह रहे तेज पानी के बहाव में बह गई। काफी मशक्कत के बाद दो सगी बहनों को पानी से निकाला जा सका, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान भवानीपुर निवासी शेख आलम की पुत्री रॉबिन खातून (16) वर्ष और रुबाना खातून (14) वर्ष के रूप में हुई है। तीसरी तैयब मियां की ग्यारह वर्षीय पुत्री हुसनेआरा खातुन को ग्रामीणों ने काफी कोशिश के बाद बचा लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल, बेतिया भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित