बेतिया, अक्टूबर 20 -- बिहार के पश्चिमी चम्पारण के साठी थाना क्षेत्र के नमी चौक से पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
नरकटियागंज के सब डिविजिनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) जय प्रकाश सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण,मादक पदार्थ की बरामदगी ,अवैध आर्म्स की बरामदगी एवं शराब की बरामदगी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशन पर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग एवं छापामारी की कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि साठी नौमी चौक पर एक व्यक्ति आपराधिक घटना करने के उद्देश्य से अवैध आर्म्स लेकर बैठा हुआ है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवमी चौक से हिमांशु कुमार सिंह को अवैध लोडेड देसीकट्टा के साथ पकड़ा गया।
इसके बाद हिमांशु कुमार के निशानदेही पर ग्राम बाबू टोला लछनौता थाना साठी एवं ग्राम खरदेऊल महना थाना चनपटिया में छापामारी कर एक लोडेड पिस्टल ,जिंदा गोली-6 , खाली खोखा-6 एवं पिस्टल के मैगजीन के साथ एक अन्य व्यक्ति आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य अभियुक्त रानू सिंह भागने में सफल रहा। इस संबंध में साठी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित