बेतिया, दिसंबर 04 -- बिहार में पश्चिमी चम्पारण जिले की बेतिया पुलिस ने नवंबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2872 वाहन चालकों से 45 लाख 45 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अतनु दत्ता ने गुरूवार को बताया कि नवंबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघनों करने वाले चालकों से जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट के चलने वाले 1847 वाहन चालकों से 18 लाख 47 हजार रुपये वसूल किये गए। वहीं, ट्रिपल लोडिंग करने वाले 310 बाइक चालकों से तीन लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाने वाले दो चालकों से 10 हजार रुपये, तेज गति से वाहन चलाने वाले 61 चालकों से एक लाख 22 हजार रुपये, और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 220 चालकों से एक लाख 10 हजार रुपये वसूल किये गए।वहीं, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 27 लोगों से 27 हजार रुपये, बिना नंबर प्लेट वाले 20 वाहन चालकों से 10 हजार रुपये और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 82 वाहन मालिकों से 41 हजार रुपये का जुर्माना लिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बिना इंश्योरेंस के 110 चालकों से आठ लाख 20 हजार रुपये, ध्वनि और वायु प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने वाले 239 चालकों से दो लाख 39 हजार रुपये, रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 19 चालकों से 85 हजार रुपये और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 761 वाहन मालिकों से नौ लाख 14 हजार रुपये वसूल किये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित