बेतिया, दिसंबर 15 -- बिहार के पश्चिमी चम्पारण मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह नौतन के शिवराजपुर नहर के समीप छापेमारी कर 129.6 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है।

इस मामले में मद्य निषेध टीम ने आज अवैध शराब कारोबारी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। संजय पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटहा गांव का रहने वाला है।

उत्पात विभाग के इंस्पेक्टर आर्यन कुमार ने बताया कि अधीक्षक मद्य निषेध सीमा चौरसिया के निर्देश पर सोमवार की सुबह एसआई प्रिंस कुमार ने शिवराजपुर नहर के समीप छापेमारी की, जहां से ट्रैक्टर ट्राली पर रखा हुआ शराब पकड़ा गया।

सूत्रों के अनुसार शराब करोबारी धान के पुआल में छुपा कर शराब की खेप दियारा इलाके से ला रहा था। इसे मडुवाहा ले जाने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम को इसकी भनक लग गई। इसके बाद छापेमारी टीम ने शराब जब्त कर अवैध करोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित