बेतिया , अक्टूबर 25 -- बिहार में पश्चिमी चंपारण के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल से अपराधियों ने दस करोड़ रूपये रंगदारी की मांग की है।
पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि अपराधियों ने सांसद श्री जायसवाल के मोबाइल पर फोन कर उनसे दस करोड़ रूपये रंगदारी की मांग की है।रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने सांसद के पुत्र चिकित्सक शिवम जायसवाल की हत्या करने की धमकी दी है। इस मामले में सांसद ने नगर थाना में रंगदारी मांगने वाले दो अज्ञात लोगों विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित