बेतिया, दिसंबर 04 -- बिहार में पश्चिमी चम्पारण जिले की बेतिया मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ट्रक पर लदी 351 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विवेक दीप ने गुरूवार को बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली थी कि एक ट्रक में विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी कर बेतिया लाई जा रही है, जिसे जिले के विभिन्न इलाकों में बेचा जायेगा। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना के समीप घेराबंदी की। इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पाउडर और कॉस्मेटिक सामान के बीच छिपाकर रखी 351 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का निवासी है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब फरीदाबाद से तस्करी कर लाई गई थी और इसके बोतलों पर कोई वैध बैच नंबर नहीं था, जिससे यह नकली प्रतीत होती है। तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित