बेतिया,7अक्टूबर(वार्ता) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में कुमारबाग़ थाने की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 75 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने सब डिवीजिनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) विवेक दीप ने बताया कि पिकअप पर छुपा कर लाई जा रही 75 कार्टन (648 लीटर) विदेशी शराब कुमारबाग थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है। इस मामले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुकुरा निवासी मनीष साह, ओदरवा पंचमवा निवासी मोहम्मद करमुल्लाह व नौतनवा निवासी पिकअप चालक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि कुमारबाग थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल को रात करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से केला से लदा एक उजले रंग का पिकअप वहां से गुजरने वाला है, जिसके भीतर शराब छुपा कर रखी गई है। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी, उसके बाद एसएसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, कैथवलिया चौबे टोला रोड में छापेमारी कर पिकअप समेत शराब को जब्त कर लिया।
छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा तकनीकी शाखा प्रभारी अमर कुमार, बानुछापर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, कुमारबाग थानाध्यक्ष रितुराज जायसवाल, मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार, कुमारबाग थाना के दारोगा राघवेंद्र प्रताप, सिपाही रोहित कुमार, विनोद कुमार, गृहरक्षक मोहम्मद हारुन आदि शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित