बेतिया , नवम्बर 26 -- बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को 12 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विवेक दीप ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर चरस की खेप लेकर कही जा रहा है। सूचना के आधार पर पारस पकड़ी चौक के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास 12 किलो चरस बरामद किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिले के पोखरिया थाना क्षेत्र के भीस्वा वार्ड नंबर 5 निवासी जयप्रकाश साह के रूप में की गई है। बरामद चरस की कीमत करीब एक करोड़ 40 लाख रूपये है। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित