बेतिया , नवंबर 22 -- बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

इनरवा एसएसबी के उपनिरीक्षक सुचा सिंह ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में संदिग्ध सामान आने वाला है। सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात को इनरवा बार्डर पर पिलर संख्या 419/21 के पास देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाल से संदिग्ध सामान लेकर आ रहा था। बल के जवानों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली।

श्री सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 77 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी भोज मियां के पुत्र मंजूर मियां के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्कर को गांजा के साथ इनरवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित