बेतिया , दिसंबर 03 -- बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि के मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मंगलवार की देर रात को आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहे थे। इस दौरान झखरा बाजार के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डू कुमार (20) और ऋषि कुमार (19) के रूप में की गयी है। इस दुर्घटना में घायल रविरंजन कुमार को इलाज के लिये पटना भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित