बेतिया, जनवरी 11 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार बेतिया नवलपुर पथ में नवगावां स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में योगापट्टी थाना क्षेत्र के प्रयगवा निवासी नमी प्रसाद कुशवाहा के पुत्र विनय कुमार (22) की हालत गंभीर हो गई, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में कौलापुर गांव निवासी प्रिंस कुमार व नागमणि कुमार, पटखौली गांव निवासी दिल मोहम्मद तथा गोलाघाट गांव निवासी रामु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन लोग जबकि दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। तेज रफ्तार में आ रही बुलेट बाइक ने ओवरटेक करने के दौरान पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित