बेतिया , नवंबर 17 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात बारात के दौरान हुए भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के फूफा समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गये।

हादसा रात करीब 9:30 बजे लौरिया- बगहा पथ पर विष्णुपुरवा टोल टैक्स के पास हुआ, जहां बाराती सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चढ़ने की तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान एक कार ने ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद डाला। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

मृतकों में नेपाल के हरिशंकर कुशवाहा (40), टेढ़ीकुइयां निवासी राजेश महतो (25) और लौरिया के दिनेश कुशवाहा (25) शामिल हैं। घायलों का इलाज जीएमसीएच में जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। शोक के माहौल में किसी तरह शादी की रस्में पूरी की गईं। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित