बेतिया, जनवरी 6 -- बिहार में पश्चिमी चंपारण के अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी उप विकास आयुक्त राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पश्चिम चंपारण की तरफ से आज आयोजित इस कार्यक्रम में जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की गई। अपर समाहर्ता श्री सिन्हा ने अभियान की शुरुआत, उद्देश्य और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल सरकारी पहल नहीं बल्कि जनभागीदारी से जुड़ा सतत आंदोलन है। उन्होंने लोगों से कम से कम एक पौधा का आह्वान किया और साथ में यह भी कहा कि इस विशेष सप्ताह में कम से कम पांच पौधे लगायें।

अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने अपने संबोधन में वर्षा जल संचयन और तालाबों के संरक्षण पर बल दिया। निदेशक एनईपी पुरुषोतम त्रिवेदी ने अभियान को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों आयुष कुमार गुप्ता, मनोरंजन कुशवाहा और खुशी कुमारी को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। । कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित