भरतपुर , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर रविवार को गौ रक्षा दल के लोगों ने सैंकड़ों किलोग्राम पशु माँस से भरे दो कन्टेनरो को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों कंटेनराे में बरामद मांस की जांच करवाई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली से बॉम्बे ले जाये जा रहे दोनों कंटेनर को गौ रक्षा दल के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लुधावई टोल पर रुकवाया और फिर पुलिस के सहयोग से कन्टेनरों को थाने लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित