श्रीगंगानगर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस राजमार्ग पर मंगलवार को पशु आहार लेकर गुजरात की ओर जा रहा एक ट्रक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा चाडसर गांव के पास सुबह छह बजे हुआ। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। ट्रक में पशुआहार होने से आग तेजी से फैल गयी। आग से चालक जोरासिंह (30) गांव भम्भूर, जिला फिरोजपुर (पंजाब) बुरी तरह झुलस गया। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा से दमकल की गाड़ियां और सूरतगढ़ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह आठ बजे के आसपास आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। तब तक ट्रक ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था और उसमें लदा सारा पशु आहार भी राख बन गया। लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

घायल चालक को 108 एम्बुलेंस से हनुमानगढ़ टाउन के सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तुरंत बठिंडा (पंजाब) के निजी बर्न अस्पताल में भेज दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित