अमृतसर , दिसंबर 27 -- पंजाब में अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में भीषण बाढ़ के दौरान अपने पशुधन को खोने वाले किसान पशुपालकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से, जिला प्रशासन ने शनिवार को मिशन 'चड़दी कला' और मिशन 'सांझा उपराला' के तहत 23 और पशुपालकों को साहीवाल गायें प्रदान कीं। इससे पहले भी 16 परिवारों को गायें दी जा चुकी हैं।
उपायुक्त दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि ये गायें श्री राकेश हांडा और उनके परिवार के सदस्यों और देश- विदेश में रहने वाले मित्रों द्वारा भेंट की गयी हैं। प्रभावित किसानों को गायें दान करने के समारोह के दौरान , विधायक और पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रभावित पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता और उच्च मूल्य की गायें दान करने के लिए राकेश हांडा और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गाय का दान सर्वोच्च, सबसे संतोषजनक , पवित्र और शुभ दान माना जाता है, साथ ही ये गायें जरूरतमंद परिवारों के लिए रोजगार का स्रोत भी बनेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित