भोपाल/गया (बिहार) , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पवित्र गया धाम से बिहार में भाजपा गठबंधन के पक्ष में चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की जनता से एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
डॉ. यादव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों के नेतृत्व में देश और बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार ही विकसित भारत के संकल्प को साकार कर सकती है।
उन्होंने कहा कि यह बिहार की ही धरती है जहाँ से आईएएस और आईपीएस निकलते है इसका हमें गर्व है। हमारी गठबंधन सरकार ने पलायन को रोका और रोजगार के अवसर सृजित किए। यहाँ की क्षमता योग्यता किसी से छुपी नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित