मेदिनीनगर , नवंबर 20 -- झारखंड के पलामू जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चैनपुर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू विनोद राम को 5500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
उन पर म्यूटेशन की नकल देने के नाम पर घूस मांगने का आरोप है।
एसीबी ने आज विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चैनपुर के अनुज कुमार ने अपनी जमीन के म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया था। म्यूटेशन की नकल प्रदान करने के एवज में बड़ा बाबू ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी, लेकिन अनुज कुमार ने शिकायत कर दी। एसीबी ने मामले की जांच की और ट्रैप लगाकर विनोद राम को रिश्वत की आधी राशि 5500 रुपए लेते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने आरोपी के घर की तलाशी ली, हालांकि इसमें कुछ नहीं मिला। मेडिकल जांच के बाद विनोद राम को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित