पलामू, 17अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के पलामू के हुसैनाबाद थाना पुलिस ने झारखंड राज्य ग्रामीण (जेआरजी) बैंक में करोड़ों रुपये गबन मामले का खुलासा करते हुए जेआरजी बैंक दंगवार शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अभियुक्त ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राहकों के 11 समूह खातों से फर्जी तरीके से ऋण स्वीकृत कर और एसटीडीआर खातों से राशि निकालकर करीब 6.03 करोड़ रुपये का गबन किया था। जांच के दौरान उसने 4.66 करोड़ रुपये की राशि बैंक को वापस की है।

एसडीपीओ एस. मो. याकुब के नेतृत्व में साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए अभियुक्त को 16 अक्टूबर 2025 को सासाराम से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित