रांची , जनवरी 01 -- झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चतरा जिले के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन पलामू पहुंचे, जहां आज पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके पैतृक गांव ले जाया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार गांव निवासी मनोज तुरी अपने दोस्त प्रेम भारती तथा दो अन्य साथियों के साथ पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित अपने ससुराल गया हुआ था। बुधवार की देर रात सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर ससुराल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मनातू थाना से कुछ ही दूरी पर बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में मनोज तुरी और प्रेम भारती को गंभीर चोटें आईं। वहीं बाइक पर सवार दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच), मेदिनीनगर भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मनोज तुरी और प्रेम भारती को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायलों का इलाज किया गया।

जैसे ही शव गांव पहुंचे, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक परिवार के सहारे थे, जिनकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मनातू थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित