मेदिनीनगर , जनवरी 02 -- झारखंड के पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल से पुलिस ने गुरुवार को 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।
इसकी खरीद बिक्री में लगा गढ़वा का एक तस्कर गिरफ्तार किया गया। तस्कर माधुरी जंगल के आसपास ब्राउन शुगर की बिक्री करता है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी की पहचान मुमताज खान पिता-ईशहाक खान, साई मोहल्ला, थाना गढ़वा (शहर), जिला गढ़वा के रूप में हुई है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है।
जिले की एसपी रिष्मा रमेशन के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिलने पर पड़वा थाना पुलिस कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला पदार्थ बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बिहार के सासाराम और गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर पडवा तथा डालटनगंज के अन्य क्षेत्रों में बिक्री करने की बात स्वीकार की है।
एसपी ने शुक्रवार को बताया कि तस्कर के दोनों पैकेट से ढेले के रूप में 64.3 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद किया गया। एक पैकेट से 54 ग्राम, जबकि दूसरे पैकेट से 9.5 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। पोको कंपनी का मोबाइल फोन एवं 1200 नकद बरामद किया गया है। मुमताज पिछले 6 माह से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में लगा हुआ था। एक पुड़िया को 2700 रुपए में बेचता था। एक प्रश्न के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशीले पदार्थ बेचने वाले बड़े तस्कर को भी पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान तेज है। दरअसल छोटे तस्कर के पकड़े जाने पर बड़े तस्कर अपनी पहचान बदल लेते हैं। ऐसे में उन्हें चिन्हित करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसके बाद भी टीम प्रयास कर रही है कि बड़े तस्कर भी गिरफ्तार किए जाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित