मेदिनीपुर , दिसंबर 04 -- पलामू जिले की पुलिस ने बुधवार को नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की।

चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरटांड़ इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर 69 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। बरामद ब्राउन शुगर का कुल वजन 29.24 ग्राम बताया गया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन तस्करों- बादल कुमार, हर्षित राज और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ के निवासी हैं।

पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेमरटांड़ इलाके में ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त होने वाली है। सूचना के आधार पर डीएसपी राजीव रंजन तथा इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में चैनपुर थाना प्रभारी अनिल विद्यार्थी, सब-इंस्पेक्टर छात्रधारी कुमार, बाबूलाल दुबे तथा एएसआई विनोद कुजूर भी शामिल थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 69 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने पूरे मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उनके अनुसार इस गिरोह के तीन और साथी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित