चेन्नई , नवंबर 29 -- अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने शनिवार को तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत को गोवा में आयोजित हुए 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।

श्री पलानीस्वामी ने कहा कि रजनीकांत को दिया गया यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके पांच दशकों के असाधारण योगदान का सम्मान है। उन्होंने कहा कि रजनीकांत की शानदार स्क्रीन प्रेजेंस, विनम्रता और अनुशासन ने उन्हें एक बड़ी हस्ती बना दिया है और उन्होंने तमिल सिनेमा को दुनिया भर में पहचान दिलायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित