चेन्नई , दिसंबर 04 -- तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने गुरुवार को सत्तारुढ़ द्रमुक सरकार की मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने और थिरुपरनकुंद्रम में सांप्रदायिक तनाव पैदा की निंदा की।
श्री पलानी स्वामी ने कहा कि सरकार ने अदालत के आदेश के बावजूद तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर दीपम नही जलाने दिया जिससे स्थानीय निवासियों में तनाव पैदा हो गया।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की मदुरै खंडपीठ के एकल न्यायाधीश ने थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी की चोटी पर पारंपरिक कार्तिगई दीपम जलाने की इजाज़त दी थी।
उन्होंने एक बयान में कहा कि द्रमुक सरकार पिछले दो दिनों से जानबूझकर एक साफ न्यायिक निर्देश का पालन करने से इनकार करके बेवजह तनाव पैदा कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित