चंडीगढ़ , नवंबर 28 -- हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता राज्य मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को पलवल रेलवे स्टेशन पर आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत यात्रियों को जागरूक किया। दोनों मंत्रियों ने यात्रियों से बातचीत कर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया और पैम्फलेट बांटे।

श्री गोयल ने कहा कि स्वदेशी केवल विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मजबूत संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों के उपयोग से न केवल आत्मनिर्भरता को बल मिलता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। उन्होंने स्वच्छता और जन-सहभागिता पर भी जोर दिया।

श्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान ने देश को उपभोक्ता से उत्पादक राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि केंद्र और हरियाणा सरकार इस संकल्प को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम रोजगार, उद्योग, कृषि, स्टार्टअप और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित