पलवल , जनवरी 03 -- हरियाणा के पलवल जिले के गुदराना गांव में हत्या के प्रयास में फरार एक आरोपी को शनिवार को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, जबकि सरकारी वाहन के शीशे तोड़ दिए गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी भोला अब भी फरार है।
मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, सीआईए में तैनात एएसआई राकेश कुमार ने शिकायत में बताया कि मार्च 2024 में हत्या के प्रयास के एक मामले में गुदराना गांव निवासी भोला फरार चल रहा था। सीआईए होडल को गुप्त सूचना मिली थी कि भोला अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर सीआईए की टीम गुदराना गांव पहुंची।
जब पुलिस टीम भोला के घर पहुंची तो वहां उसके भाई विमल, हरकिशन और कुछ महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस पार्टी को देखते ही आरोपियों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर उठाकर पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि पुलिस में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे भोला को गिरफ्तार कर सकें। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा और उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान हमलावरों ने सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित