नयी दिल्ली , दिसंबर 09 -- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण को अधिक पारदर्शी, तकनीक-आधारित और जवाबदेह बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

श्री सिरसा ने आज डस्ट पोर्टल 2.0 और अपडेटेड ग्रीन दिल्ली ऐप की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा , "दोनों पहलें दिल्ली में रियल-टाइम प्रदूषण निगरानी और नागरिक शिकायत निवारण को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही हैं। प्रदूषण नियन्त्रण में तकनीक सबसे बड़ी ताकत है। डस्ट पोर्टल 2.0 जैसे टूल से हम रियल-टाइम में उल्लंघन पकड़ सकेंगे और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कर पाएंगे। इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और जवाबदेह बनेगी।"उन्होंने कहा कि ग्रीन दिल्ली ऐप नागरिकों को 17 श्रेणियों में शिकायतें दर्ज करने की सुविधा देता है जैसे मलबा फेंकना, सड़क धूल, खुले में जलाना, औद्योगिक धुआँ आदि। सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग और समाधान संबंधित विभागों के डैशबोर्ड से सीधे जुड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित