कोटा , जनवरी 04 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि पर्यटन केवल घूमने तक सीमित जरिया नहीं है बल्कि यह रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम भी है।

श्री बिरला ने आज यहां सिटी पार्क के एमपी थिएटर में आयोजित हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के दौरान हुई चर्चाओं के सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे और देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों और पर्यटन विशेषज्ञों की सहभागिता यह दर्शाती है कि हाड़ौती की पर्यटन संभावनाओं को लेकर भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। हाल के दिनों में हुए संवाद और व्यापक सहभागिता ने इस ट्रैवल मार्ट को सार्थक और उद्देश्यपूर्ण बनाया है।

उन्होंने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र जल, जंगल, विरासत और संस्कृति का अद्भुत संगम है। चंबल सफारी, ऐतिहासिक किले, बावड़ियाँ, धार्मिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य इसे विशेष पहचान देते हैं। उनहोंने कहा कि हवाई, सड़क और रेल कनेक्टिविटी के सुदृढ़ होने से कोटा-हाड़ौती पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा। पर्यटन के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे। जब हर शहर आगे बढ़ेगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

श्री बिरला ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हाड़ौती से पुराना जुड़ाव रहा है और उन्होंने स्वयं चंबल सफारी का अनुभव किया है। आने वाले समय में उनके प्रयासों से हाड़ौती को प्रमुख पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि आने वाले समय में हाड़ौती मोस्ट पोटेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन बनने वाला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो नए टूरिज्म केंद्र विकसित होंगे उनमें हाड़ौती सबसे उपयुक्त डेस्टिनेशन बनेगा। उन्होंने कहा कि नए टूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित करने में हमें ध्यान रखना होगा कि हम नया और यूनिक फीचर क्या दे सकते हैं। श्री शेखावत ने कहा कि पर्यटक नई जगह पर जाने से पहले जो कल्पना करता है वह सब कुछ यहां उपलब्ध है। जल, जंगल और जमीन तीनों की समान रूप से उपलब्धता हाड़ौती को विशेष बनाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित