फिरोजाबाद , दिसंबर 14 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शिकोहाबाद डंडियामई स्थित ठाकुर कृष्ण बिहारी जी महाराज मंदिर (शाला) का रविवार को लोकार्पण किया। मंदिर का सौंदर्यीकरण 1.23 लाख रुपये से किया गया है।

इस अवसर पर मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग ने डंडिया मई के मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए रुपयै स्वीकृत किया था। जिसके द्वारा आज मंदिर पूरी भव्यता के साथ तैयार हो गया है। जिसका लोकापर्ण कर आम जनता केलिए मंदिर को समर्पित कर दिया है।

श्री सिंह ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। डीएपी खाद की जिले में कभी कमी नहीं रही। लेकिन अखिलेश किसानों को गुमराह करने के लिए डीएपी की किल्लत की बात कह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के लोग ईवीएम समाप्त कर बैलट पेपर पर वोट कराने की मांग कर रही है। ईवीएम को कांग्रेस ही लेकर आई थी लेकिन अब वही इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस पर चुनाव आयोग ने विपक्षी लोगों को बुला कर कहा कि ईवीएम मशीन में एक भी कमी दिखाएं तो वह उनकी बात को मान लेंगे लेकिन आयोग के बुलाने पर कोई भी नहीं गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित