मैनपुरी , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि सरकार पर्यटन को बढावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है।

उन्होने कहा कि प्रदेश में पर्यटन स्थलों का तेजी से विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश की पुरातन धरोहर को संवारने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है। अयोध्या ,काशी का विकास होने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिला है और करोड़ो की संख्या में लोग धार्मिक स्थलों पर आ रहे हैं,जिससे उत्तरप्रदेश में पर्यटन से लोगों को रोजगार मिल रहा और प्रदेश सरकार को राजस्व प्राप्त हो रहा है।

पर्यटन मंत्री ने मैनपुरी के ग्राम पतारा में 279.32 लाख रुपये की लागत से बाबा बालनाथ प्राचीन मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जिले के पुरातात्विक, ऐतिहासिक महत्व के प्राचीन मंदिरों, अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017 से 2022 तक योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार संचालित रही लेकिन उस कालखंड में मैनपुरी को बीजेपी सरकार का कोई लाभ नहीं मिल सका। वर्ष 2022 में आपके द्वारा मुझे प्रतिनिधि चुने जाने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रिमंडल में कैबिनेट का दर्जा देते हुए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी, जिस विभाग को वर्ष 2022 से पहले कोई नहीं जानता था, आज उसी विभाग के माध्यम से जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश के समस्त ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार का कार्य संचालित है, तमाम कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं, इसी विभाग के माध्यम से प्रदेश में सनातन संस्कृति को पुराना गौरव प्राप्त हो रहा है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग के माध्यम से जनपद में मुख्य चौराहों के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराकर महापुरूषों की मूर्तियों की स्थापना कराने का कार्य हुआ, आज नगर का कोई ऐसा चौराहा शेष नहीं है कि उस चौराहे पर किसी न किसी महापुरूष की मूर्ति स्थापित न हुयी हो। उन्होने कहा कि जनपद को 22 किमी. लम्बा रू. 750 करोड़ से अधिक लागत का बाईपास स्वीकृत हो चुका है, नये बाईपास निर्माण के पश्चात नया शहर विकसित होगा, आवास विकास परिषद के माध्यम से कॉलौनी विकसित होगी, बाईपास के निर्माण, नई कॉलौनी विकसित होने के पश्चात मैनपुरी महानगरों की भांति दिखाई पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित