लखनऊ , नवम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को कहा कि पर्यटन केवल एक करियर का क्षेत्र ही नहीं है, बल्कि यह देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम भी है। पर्यटन के जरिए हम अपनी संस्कृति, परंपराओं और विरासत को न केवल संरक्षित रखते हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक पहचान भी दिलाते हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित 'टूरिज्म टेल्स - बचपन की नज़र से' प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जयवीर सिंह ने अपने आवास पर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि वे पर्यटन के विविध आयामों को समझें और अपनी रचनात्मकता से उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को विश्व मंच पर स्थापित करें। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी की कल्पनाशक्ति और ऊर्जा से पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा मिल सकती है।

मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश आज देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल है, जहाँ पर्यटन विकास तीव्र गति से हो रहा है। इस क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता की असीम संभावनाएँ हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को पर्यटन से जोड़ना है ताकि वे इस क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित कर सकें और प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान दें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में युवा पर्यटन क्लब गठित किए गए हैं। अब तक 1500 से अधिक क्लबों में लगभग 30000 विद्यार्थी जुड़ चुके हैं। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को इन क्लबों की सदस्यता दी जाती है और उन्हें विभिन्न अवसरों पर प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित