कोटा , जनवरी 01 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि राजस्थान में बूंदी के विकास को लेकर जो प्रयास किये गये थे, उसके परिणाम जनता को नजर आयेंगे।
श्री बिरला गुरुवार को बून्दी में नगर परिषद द्वारा नवनिर्मित टाउन हॉल एवं विभिन्न सड़कों के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नया वर्ष विकास के नए संकल्पों का वर्ष होगा। बून्दी विकास के क्षेत्र में अग्रणी बने, पर्यटन नगरी की पहचान देश-दुनिया में स्थापित हो ये हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि बून्दी के सर्वांगीण विकास के लिए जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्ययोजना बनायी गयी है और आने वाले समय में बून्दी विकास, पर्यटन, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में एक नयी पहचान स्थापित करेगा।
श्री बिरला ने कहा कि रामगढ़ विषधारी बाघ अभयारण्य के माध्यम से पर्यावरण पर्यटन के क्षेत्र में बून्दी को राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिलेगी। वर्ष 2027 में यहां हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होगी। इसका लाभ बून्दी के औद्योगिक विकास और पर्यटन को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बून्दी को कृषि केंद्र बनाने के प्रयासों में बड़ी सफलता मिली है। मदर डेयरी का खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र यहां स्थापित हो रहा है। अकेले तालेड़ा क्षेत्र में 19 कृषि संयंत्र लग चुके हैं, जिससे बून्दी कृषि-उद्योग के रूप में उभर रहा है। श्री बिरला ने कहा कि किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए कृषि-प्रौद्योगिकी मेले का आयोजन किया जाएगा, जिससे उन्हें प्रशिक्षण और न कृषि तकनीकों की जानकारी मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित