सहारनपुर , जनवरी 1 -- सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के चौथे चरण में गणेशपुर से आशा रोड़ी चौक के बीच बना 12 किलोमीटर लंबा वन्य जीव गलियारा इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

परियोजना निदेशक सौरभ सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुराने सड़क मार्ग पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण एक्सप्रेस-वे पर बने एशिया के सबसे लंबे और खूबसूरत एलीवेटेड वाइल्ड लाइफ कोरीडोर यानि वन्य जीव गलियारे को वाहनों के लिए खोला हुआ है। अगले 10 से 15 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने वाला है। बाद में इसे लोकार्पण तक की अवधि के लिए बंद कर दिया जाएगा।

इन दिनों इस कॉरिडोर से गुजरने वाले यात्रियों को नीचे राजाजी नेशनल पार्क और शिवालिक वन्य क्षेत्र के बीच भ्रमण करते वन्य जीवों के अद्भुत नजारों को देखने का अच्छा मौका मिल रहा है। शिवालिक वन्य प्रभाग के डीएफओ विपुल सिंघल और एसडीओ संवेदना चौहान ने बताया कि इस कॉरिडोर को हाथियों की ऊंचाई को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस वन्य क्षेत्र में सांभर, चीतल, तेंदुआ, हाथी, जंगली बिल्ली और बार्किंग डीयर यानि काकड़ यानि छोटा हिरण जो खतरे का ऐहसास होने पर कुत्ते की तरह भोंकते हुए पाए जाते हैं और ये सभी वन्य जीव मानव गतिविधियों से दूर रहना पसंद करते हैं।

वाहनों की आवाज और गतिविधियों से भी परेशानी महसूस करते हैं। लेकिन अब इस ऊंचे वन्य जीव गलियारे के बन जाने से वहां रहने वाले सभी वन्य जीव स्वछंदतापूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित और आसानी से घूमफिर रहे हैं। उनके इन्हीं नजारों का लुत्फ कोरीडोर के ऊपर से गुजरने वाले यात्रियों को उठाने का अच्छा अवसर मिल रहा है।

परियोजना निदेशक सौरभ सिंह ने बताया कि कॉरिडोर के ऊपर डोटकाली मंदिर के पास यू-टर्न वाला ओवरपास का निर्माण जारी है जो एक पखवाड़े के भीतर पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मार्ग भले ही कुछ दिनों के लिए खोल दिया गया हो लेकिन इस पर पूरी तरह से आवाजाही लोकार्पण होने के बाद ही शुरू हो पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित