जौनपुर , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बुधवार को कहा कि सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 16032 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र की 500 मीटर की परिधि में आने वाले फोटो स्टेट, मोबाइल व स्कैनर की दुकान बंद रहेगी।

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा 12 अक्टूबर को दो सत्रों पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होना प्रस्तावित है, जिसके लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। परीक्षा में 16032 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा को निर्विघ्न और सकुशल संपन्न कराने के लिये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान को नोडल तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक मछलीशहर शिव प्रताप को सह नोडल नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा को आयोग के निर्देशानुसार संपादित कराया जाए। जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय, आदि के संबंध में जानकारी लेते निर्देश दिए कि प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाए, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह निषेध रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित